कुकड़ेश्वर – भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश के बैनर तले व संरक्षक माँगीलाल मेघवाल बिलोट व राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह दास बैरागी के मार्गदर्शन में अफीम किसान विगत चौदह वर्षों से अपनी मांगों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों तक अपनी वाजिब मांगों को मनवाने के लिए संघर्षरत है। इसी क्रम में 17 अगस्त, शनिवार के दिन अफीम किसान अपनी मांगों को लेकर भारतीय अफीम किसान संगठन समिति मध्य प्रदेश, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के बैनर तले राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम, नीमच जिले के तहसील टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर पर उपस्थित होकर नायाब तहसीलदार नवीन छलोत्रे को ज्ञापन दिया। और ज्ञापन में मांग की है कि सन् 1997 – 98 से आज तक के रुके हुए अफीम लाइसेंस को बहाल करे व अफीम किसान कई सालों से आस लगाकर बैठे है। उन किसानो को नई अफीम निति 2024 – 25 में 0 औसत पर उन सभी किसानो को पट्टे बहाल करनल, अफीम पट्टे जारी किये जाये।
अफीम का अंतराष्ट्रीय जो मूल्य है उसको देखते हुए अफीम के भाव बढ़ाये जावे और सी पी एस पर पुनः विचार कर इन किसानों को लुवाई चिराई के पट्टे दिए जाए। सरकार ने काफी किसानो को सन् 1998 से 2023 तक कई किसानों को पट्टे दिए इसके लिए हम सभी अफीम किसान सरकार का धन्यवाद करते है। सरकार से अफीम किसानो ने निवेदन भी किया है की धारा 8/29 को समाप्त कर अफीम किसानों को न्याय दिया जाए। सन् 1997 से अब तक अफीम किसान लगभग 26 – 27 साल से सरकार से यही आशा कर रहे है, किसी कारण वश रुके अफीम पट्टे बहाल करे। व सीपीएस पद्धति खत्म की जावे। सभी किसानो को लूनी चिरनी के पट्टे दिए जाए। ज्ञापन सौपते समय भंवरसिंह गौड़ भाटखेड़ी खुर्द, दलपत सिंह भाटखेड़ी खुर्द, देवीलाल गुर्जर बड़ी खड़ी, घीसालाल बड़ी खड़ी, रामचंद्र बड़ी खड़ी, बापूलाल मेघवाल, केशुराम तलाऊ, प्रकाश गीर गोस्वामी, देवीलाल खारोल, राजू मालवीय एवं समस्त अफीम किसान उपस्थित थे।