MP 7 NEWS

15 अगस्त 2024 को 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस नगर कुकड़ेश्वर में मना भव्यता से…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – राष्ट्रिय पर्व स्वतन्त्रता दिवस को 15 अगस्त 2024 को सम्पूर्ण भारत में स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कुकड़ेश्वर नगर में सभी स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई।

कुकड़ेश्वर नगर परिषद में अध्यक्षा उर्मिला पटवा द्वारा राष्ट्रध्वज पहराया गया व

पुलिस थाना कुकड़ेश्वर में थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी द्वारा राष्ट्रध्वज पहराया व पुलिस द्वारा राष्ट्रिय ध्वज को परेड के साथ सलामी दी गई।

तहसील टप्पा कार्यालय में नायाब तहसीलदार नवीन छलोत्रे द्वारा ध्वज पहराया गया। वहीँ नीजि संस्थानों सहित सामूहिक रूप से शासकीय बालक हाई सेकण्डरी स्कूल परिसर कुकड़ेश्वर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

सर्वप्रथम कुकड़ेश्वर नगर की नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, नायाब तहसीलदार नवीन छलोत्रे व पार्षदगण द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया तत्पश्चात कुकड़ेश्वर नगर की प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा ने राष्ट्रध्वज फहराया व राष्ट्रगान हुआ और महिला पुलिस ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

नगर परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन कीया। ततपश्चात कक्षा पांचवी, आठवीं, 10 वीं, 12 वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

जिसमें पांचवी क्लास में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सनहाइटस पब्लिक स्कूल कुकड़ेश्वर के छात्र – छात्राये शिवानी अमृत धनोतिया, हेमपाल जीवन सिंह चंद्रावत, रिया पवन राठौर व कक्षा आठवीं में सनहाइटस पब्लिक स्कूल कुकड़ेश्वर के छात्र छात्राये वेदिका दीपक प्रजापति, सुहाना कारूलाल मालवीय, किरण वर्दीचंद कलवाड़िया तथा कक्षा दसवीं मे ग्लोबल विजडम पब्लिक हाई स्कुल की छात्रा वंशिका राजेश मालवीय, दीपाली अरुण मालवीय व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की वेदिका लाला व कक्षा 12 वी में सन् हाइटस पब्लिक स्कुल के छात्र छात्राये अन्वी विनोद सोनी, धरा अनिल बाबेल व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शिवानी बालूदास को नगर परिषद कुकड़ेश्वर व आर.बी.पी. मेधावी छात्र पुरस्कार समिति के संस्थापक दुर्गाशंकर जोशी द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किये गए।

साथ ही सीबीएससी कक्षा10 वीं में मनासा तहसील में द्वितीय व नगर में प्रथम रही तनीषा सुरेश मालवीय फ्लोरेंस स्कूल मनासा व जिला स्तरीय एकल गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सोनू पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय व मंदसौर कॉलेज की छात्रा राधिका को भी शील्ड व प्रमाण पत्र, नगर परिषद द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया।

स्वर्गीय श्री समरथलाल जी पटवा (पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष) की स्मृति में “बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर अवार्ड” से सनहाइट्स पब्लिक स्कूल के संस्थापक हरिशंकर राठौर को सम्मानित किया गया वंही कक्षा 10 वीं व 12 वी में उत्कृष्ट परिणाम देने पर ग्लोबल विजडम पब्लिक हाई स्कुल व सन हाइट्स पब्लिक स्कुल को आर.बी.पी. मेधावी छात्र पुरस्कार समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथ लेवल अधिकारी नरेंद्र मालवीय, रामलाल प्रजापति, गौरव आचार्य को नगर परिषद द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। नगर में पेयजल समस्या हल हेतु अपने निजी कुए से पानी उपलब्ध कराने वाले समाजसेवी अनिल मालवीय, भंवरलाल मालवीय, शुभम मालवीय, यशवंत मालवीय को भी नगर परिषद द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

नगर के वार्ड नंबर 13 की पार्षद शांतिबाई विजेश माली (शिवरात्रि मेला अध्यक्ष) द्वारा मेले में उत्कृष्ट कार्य करने पर मेला अधिकारी- गोपाल मालवीय, मेला वसूली सहयोगी – नरेंद्र मालवीय, मेला प्रभारी – रामलाल प्रजापति, मेला सहयोगी – गौरव आचार्य को आयोजन में उपस्थित छात्र छात्राओ, जनप्रतिनिधियो, समाजसेवियों, वरिष्ठजनों व पत्रकारो की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक सोलंकी द्वारा व आभार नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार द्वारा व्यक्त किया गया। ततपश्चात सभी छात्र छात्राओ को मिठाई वितरित की गयी।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज