मनासा – मेधावी छात्र छात्राओ की प्रतिभा को निखार ने हेतु शासन द्वारा गत जून महीने में नीमच जिला स्तर पर सुपर 100 की चयन परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमे जिले के 300 से 400 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भागीदारी की थी। जिसके परिणाम सोमवार को आए। जिसमे मनासा नगर के सीएम राइज स्कूल की कक्षा 11 वी में अध्यनरत छात्रा कुमकुम दिलीप बोराना का चयन हुआ है। कुमकुम बोराना नीमच जिले से एकमात्र छात्रा है जिसका अकेली का सुपर 100 में हुआ है। शासन इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 100 प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन करती है। जिन्हे भोपाल – इंदौर में शासन स्तर से पढ़ाई और हास्टल की सुविधा मुफ्त दी है। साथ ही जज बनने के लिए तैयारी करवाई जाती है। बता दे की कुमकुम बोराना नगर के पत्रकार दिलीप बोराना की बेटी है। और वह एक सामान्य परिवार से है। कुमकुम अब इंदौर में रहकर जज बनने की तैयारी करेगी। मनासा सीएम राइज की छात्रा कुमकुम बोराना की इस उपलब्धि पर प्राचार्य बी.एल. बसेर, शिक्षक रोहित मांदले, राखी शर्मा, साजिद मंसुरी, राहुल भट्ट ने स्कूल में पुष्पगुच्छ प्रदान कर, सम्मानित कर बधाई दी। कुमकुम ने नगर का मान बढ़ाकर नगर को गौरवान्वित किया है। कुमकुम बोराना सुपर 100 में चयनित होने पर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ, प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा, प्रेस क्लब कुकड़ेश्वर द्वारा शुभकामनाये प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामनाये कि।