MP 7 NEWS

Nmh: भादवामाताजी में मालवीय बलाई समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के हिसाब किताब को लेकर बैठक हुई संपन्न…पढ़िये।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत धर्मशाला प्रांगण में किया वृक्षारोपण

नीमच – अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन भादवामाताजी की एक महत्वपूर्ण बैठक कंवरलाल पंचोली भादवामाताजी की अध्यक्षता में मालवीय बलाई समाज धर्मशाला में दिनांक 11 अगस्त रविवार 2024 को महामाया भादवामाताजी में संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत में सम्मेलन समिति सचिव प्रहलाद परिहार के द्वारा जोड़ों से प्राप्त आवक राशि दानदाताओं से प्राप्त आवक राशि 15,81,161 रुपए का विवरण विस्तार पूर्वक उपस्थित समाज जनों के सामने पेश किया गया।
दिनांक 18 अप्रैल 2024 को पाटीदार समाज धर्मशाला भादवामाताजी में अखिल भारतीय मालवीय मेहर समाज के तत्वाधान में आयोजित हुए 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन तुलसी विवाह सहित 25 जोड़ो की आवश्यक तैयारीयों में हुए खर्च का विवरण 16,21,024 रुपए विस्तार पूर्वक बैठक में समस्त रसीद बुक, बिल वाउचर, रजिस्टर के साथ प्रस्तुत किया गया। घटत राशि 39,8,63 आज दिनांक 11 अगस्त 2024 में है।

सम्मेलन में 40 रसीद बुक समिति द्वारा छपवाए गए थे। दिनांक 11 अगस्त की बैठक में 39 रसीद बुक की आवक राशि दर्ज की गई हैं। एक रसीद बुक की राशि बकाया है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत भादवामाताजी मालवीय बलाई समाज धर्मशाला प्रांगण में सम्मेलन समिति के पदाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज भादवा माता धर्मशाला समिति संस्थापक अशोक खिंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिपलिया मंडी, अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज महासंघ मंदसौर जिलाध्यक्ष रामचंद्र मालवीय गांधीनगर, संयोजक गुड्डू भाई मालवीय नीमच, अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, भादवामाता पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, उपाध्यक्ष प्रभुलाल सियार बरडिया कैंट, सचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़, सहसचिव उमेश मालवीय लसूडिया ईस्तमुरार, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सांखला नीमच, मीडिया प्रभारी दिनेश मालवीय कड़ी बुजुर्ग, भादवामाता ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच मथुरालाल मालवीय, भादवामाता धर्मशाला समिति अध्यक्ष श्यामलाल मालवीय चावली, राकेश मालवीय, राजेंद्र मालवीय जवासा, कुंदन मालवीय भादवामाता, गोविंद मालवीय सावन, मांगीलाल मालवीय बिलोद, अनिल मालवीय चचोर, जीवन मालवीय, मुकेश मालवीय, जगदीश मालवीय, तुलसीराम मालवीय, अनिल मालवीय आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे।
बैठक का संचालन अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर के द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष बाबूलाल सांखला नीमच द्वारा व्यक्त किया गया।

Video News : कुकड़ेश्वर पुलिस थाना प्रभारी पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र…देखिये।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज