MP 7 NEWS

Nmh: मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ द्वारा स्वंतत्रता दिवस पर एक शाम शहिदो के नाम कार्यक्रम आयोजित…पढ़िए।

मुसाफिर म्युजिकल ग्रुप द्वारा दी जाएगी शानदार प्रस्तुति

रिपोर्ट: प्रदीप जैन

सिंगोली – नगर मे स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर नगर परिषद एवं नगर के नागरिको द्वारा तैय्यारिया चल रही है इसी क्रम मे मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ द्वारा एक शाम शहिदो के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे मुसाफिर म्युजिकल ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की एक शाम शहिदो के नाम कार्यक्रम दिनांक 15 अगस्त को पद्मावती सामुदायिक भवन कोटा रोड सिंगोली मे शाम 7 बजे से शुरू होगा। जैन ने नगर के राष्ट्र भक्तो को कार्यक्रम मे भाग लेकर अमर शहिदो को नमन करने की अपील करते हुए राष्ट्र भक्ति गितो का आनंद उठाने की बात कही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज