MP 7 NEWS

Np: कुडा – कचरा खुले में डालने पर नप ने कि चालानी कार्यवाही, दी हिदायत…पढ़िए।

कुकडेश्वर – दिनांक 10 अगस्त 2024 को प्रातः नगर कुकडेश्वर के धोबी चौक में संचालित डॉ. बंगाली अस्पताल के डॉक्टर कार्तिक बंगाली द्वारा चिकित्सकीय सामग्री जैसे बॉटल, सुई, दवाई, गंदी पट्टीया, बॉटल की नलीया आदि अपने घर के बाहर चौक में खुले में डालने पर, मिली शिकायत पर चालानी कार्रवाई की गई। स्थानीय जागरूक रहवासी रिंकू धोबी द्वारा नगर परिषद को शिकायत की गई। उक्त शिकायत पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार द्वारा चालानी करने के निर्देश दिए। मुनप अधिकारी के निर्देश पर निकाय कर्मचारियों द्वारा डॉक्टर कार्तिक चंद पांडे के विरुद्ध मौका पंचनामा बनाकर चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही उक्त वेस्ट को खुले में नहीं फेंकने के निर्देश दिए और यह भी कहा की आगे से खुले में उक्त चिकित्सकीय कचरा खुले में फैलाना पाया जाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार नगर की जनता से भी सीएमओ ने अनुरोध किया की आम रास्ते व खुल्ले में कचरा नहीं डाले स्वच्छता बनायें रखें।

Video News : नगर पंचायत कुकड़ेश्वर | 1500 रु आये बैंक खाते में…

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज