MP 7 NEWS

Np: नप अध्यक्ष ने दिए कर्मचारियों को निर्देश, सफाई व लाइट व्यवस्था पर तत्काल ध्यान दे, मवेशियों के लिए की आमजन से अपील…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – नगर परिषद कुकड़ेश्वर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेन्द्र पटवा ने नगर में वार्ड में सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था को लेकर प्राथमिकता के तौर पर चुस्त-दुरूस्त रखने पर जोर देते हुये परिषद के समस्त कर्मचारियो को निर्देशित कर बरसात के मौसम में सफाई में विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। क्योकि वर्षाकाल में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का जन्म होता है एवं नालियो की साफ-सफाई नालियो में किटनाशक दवाई व किटनाशक पावडर आदि का छिड़काव समय-समय पर किया जा रहा है। साथ ही पेयजल स्त्रोतो में ब्लिचिंग पावडर, एलम आदि समय-समय पर डाली जा रही हैे ताकि नागरिको को साफ-स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। नगर में वर्तमान पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हेतु 02 दिवस छोड़कर पेयजल सप्लाई की जा रही है। इस व्यवस्था में और सुधार कर 01 दिवस छोड़कर पेयजल आपूर्ति करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने यह भी कहा कि बरसात का पानी एक जगह जमा न होने पाये, जिसमें मच्छर तथा विषैले जीव न पनप पाये, मानव स्वास्थ्य के लिये ये विषाणु अति हानिकारक होते है।

श्रीमती पटवा ने इस पर भी जोर देते हुये कहा कि सार्वजनिक जगहो पर किसी प्रकार का अपशिष्ट पदार्थ या कचरा इकट्ठा नही डालने की जनता से अपील की। साथ ही कचरा इकठ्ठा नही होने दिया जाये, उसे तत्काल सफाई करवाई जाने के निर्देश सफाई कर्मचारियो को दिए एवं नगर में हर वार्ड में प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीटलाईट व्यवस्था को सुधारकर निरंतर निगरानी करते हुए कहीं पर भी स्ट्रीटलाईट बंद होने पर तत्काल दुरूस्त कर लगाई जा रही है। क्योकि बरसात में अंधेरा होने से लोगो को खतरा हो सकता है। उन्होने इस बात को लेकर नागरिको से अपील करते हुये कहा की नगर में पशुपालको द्वारा अपने-अपने मवेशियों को खुला ना छोड़े, क्योकि खुला छोड़ने से किसानो की खेती-बाड़ी में फसलो को आवारा पशु नुकसान कर सकते है, इस कारण अपने-अपने पशुओ को बांधकर रखे, खुला ना छोड़े। नगर परिषद कुकड़ेश्वर में पर्याप्त मात्रा में आय का साधन नही है, निकाय की आय के साधन संपत्तिकर, जलकर तथा दुकान किराया ही एकमात्र साधन है। इसके बावजूद भी नगर विकास के लिये हम कृत संकल्पित है। सभी करदाता अपना कर समय पर जमा कराये तथा नगर विकास में सहयोग करे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज