MP 7 NEWS

Mns: मणासा में करोड़ो रिप्या की सड़का, माधव मारू ने न्याल कर दिदा…खबर भणो।

छोटा छोटा गांव में भी सड़क विगि, चुनाव में वादों करयो थो, विग्यो पुरो

कुकड़ेश्वर ( गोपालदास बैरागी) – मणासा का विधायक माधव मारू दूसरी बार विधान सभा को चुनाव लड्या, जदि कुकडिसर के पा के गाम कोराखेड़ी में प्रचार बले गया था और वटे गाँव वारा ति वादों किदो थो कि चुनाव के बाद कोरोखेड़ी गाम की सड़क भी वणी जागा। और वाट हांची निकरी है कि मणासा का विधायक माधव मारू ने पूरा एरिया में तीन सड़क मंजूर कराई ली। एक सड़क हाकरिया खेड़ी ती कोरोखेड़ी तक की सड़क लगभग 1 किलो मीटर लम्बी और एक करोड़ 25 लाख रिप्या खर्च विने सड़क वणेगा। दूसरी सड़क कुन्दवासा ती कोराखेड़ी तक वणेगा। तीसरी सड़क अरनिया माली ती अचलपुरा तक की सड़क वणेगा। अल्हेड में बायपास भी वणेगा।
जो वादों चुनाव के टेम पर माधव मारू ने वोटरा ती करयो थो उ पुरो वीरो हे।
मणासा का विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह को आभार मान्यो ने धन्यवाद दिदो, कि आपने मणासा में सड़का मंजूर करी। जट इज सड़का को टेंडर वीजा गा, ने काम को आर्डर वेता ई भूमिपूजन करी ने सड़क वणी जागा। जणी जणी गाम में सड़क वणेगा वटेका सब लोग खुश हे, ने विधायक माधव मारू ये धन्यवाद दी रिया फेसबुक, वाट्सअप पर ने फोन पर।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज