मनासा – कुकडेश्वर थाना प्रभारी आर.एस. दाँगी तथा कुकडेश्वर पुलिस परिवार टीम द्वारा तलाऊ रोड पर रात्रि 12 बजे रवि राठौर निवासी तलाऊ की सूचना पर 10 फिट लंबे मगरमच्छ, वज़नी लगभग 200 किलो ग्राम को रेस्क्यू कर, वन विभाग अमले को सोपकर, मगर को गांधीसागर बांध में छुड़वाया गया।