मनासा – देशभर में आगामी समय में आज़ादी का पर्व 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस भव्यता के साथ मनाया जाना है। जिसकी तैयारी के संबंध में मनासा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक मनासा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवन बारिया की उपस्थित में संपन्न हुई।
अंचल में लगातार अधिक वर्षा को देखते हुए सुरक्षा हेतु संबंधित नगर परिषद अधिकारी, सीडीपीओ, ब्लॉक शिक्षा समन्वय अधिकारी को जर्जर भवनों को गिराए जाने के संबंध में एस.डी.एम. पवन बारिया द्वारा उपरोक्त विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
मुख्य नदियों का किया निरीक्षण
मनासा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवन बारिया ने मनासा SDOP विमलेश उइके के साथ मनासा विकासखण्ड की मुख्य नदियों का निरीक्षण किया गया। जहाँ अत्यधिक वर्षा से पानी रपट पर चलता हैं। सम्बंधित विभाग को साइन बोर्ड एवं बेरीकेडिंग के निर्देश भी दिए।