मनासा (डॉ.बबलु चौधरी, दिनेश खींची, भाटखेड़ी) – विद्यासागर पब्लिक स्कूल भाटखेड़ी में विद्यार्थियों को लोकतंत्र की जानकारी देने के लिए लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। आयोजन के तहत प्रत्येक कक्षा को एक संसदीय क्षेत्र बनाकर कक्षा से लोकसभा सदस्य का चुनाव करवाया। उसके बाद प्रधानमंत्री का निर्वाचन सभी सांसदों ने मत डालकर किया।
प्राचार्य दुर्गेश धनगर ने बताया की देवेंद्र मालवीय पड़दा को प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया। विद्यालय में आवश्यक दायित्वों पर सर्वसम्मति से उपप्रधानमंत्री निशा राठौर मनासा, सचिव प्रतिष्ठा माली भाटखेड़ी को बनाया गया। विद्यालय में बाल संसद का आयोजन कर सभी विद्यार्थियों को भारत के लोकतंत्र से अवगत करवाया कि कैसे चुनाव होते हैं? संसद में सांसद कैसे? क्षेत्र के विकास हेतु आमजन की बात को रखते हैं। कार्यक्रम के दौरान चयनित बाल सांसद विद्यार्थियों के प्रति संचालक, प्राचार्य एवं स्टॉफ परिवार ने हर्ष प्रकट किया।