MP 7 NEWS

Sad: सेवानिवृत शिक्षक श्री जोशी का हुआ देवलोक गमन, अंतिमयात्रा 6 अगस्त को निकलेगी…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – निष्कलंक, कई वर्षो तक शिक्षा के क्षेत्र में सेवारत रहे, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने वाले गुरुदेव व सेवानिवृत शिक्षक श्री राधेश्याम जी जोशी का आज 5 अगस्त को देवलोक गमन हो गया है। अत्यंत दुख: है कि आप, नरेन्द्र, त्रिलोक, महेंद्र के पूज्य पिताजी एवं आशु, मालव, दर्शन के पूज्य दादाजी पंडित श्री राधेश्याम जी जोशी (सेवानिवृत्त शिक्षक बरलाई वाले) है। जिनकी शवयात्रा कल दिनांक 6 अगस्त को प्रात:9 बजे निज निवास स्थान सदर बाजार कुकडेश्वर से निकाली जावेगी। पूज्य गुरुदेव की पूण्य आत्मा को परमपिता परमात्मा अपने श्री चरणों में स्थान दें। अंतिम यात्रा में कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, समाजजन, नगरवासी, परिजन व गुरुदेव के शिष्य शामिल होंगे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज