पत्रकार अपनी अहमियत को समझे व अपने कर्तव्य के साथ ही अधिकार के प्रति सजग रहे – गोपालदास बैरागी
आये दिन पत्रकारो के साथ घट रही घटनाये चिंताजनक – गोपाल जोशी
नीमच – जनहित के मुद्दे समय समय उठे और पत्रकारो की कलम के माध्यम से जनहित हो ओर गरीब व्यक्ति को न्याय मिल जाये यही पत्रकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। पत्रकारिता निस्वार्थ भाव के साथ ही, अपने अधिकार के लिए भी एकजुट होकर रहे। उक्त बात नगर परिषद मनासा के अध्यक्ष प्रतिनिधि व पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे अजय तिवारी ने मनासा क्लब मनासा में आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में कहि।
प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा के तत्वाधान में 3 अगस्त को मनासा क्लब मनासा में मनासा विकासखण्ड स्तरीय समस्त पत्रकार बन्धुओ का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, संरक्षक प्रभुलाल सिहार, अध्यक्ष गोपालदास बैरागी, सचिव रमेश गुजर, कोषाध्यक्ष बबलू चौधरी व विजय पंवार मंचासीन थे। सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन का कार्यक्रम की शुरुवात की।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण रमेश गुजर द्वारा देकर सभी उपस्थित मंचासीन का स्वागत सत्कार पुष्पमाला से किया गया।
वन्ही कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल जोशी ने आये दिन पत्रकारो के साथ घट रही घटनाओ के प्रति चिंता जाहिर की। बी.एल. दमामी ने पत्रकार एकता व संगठन मजबूती के लिए सभी पत्रकारो को संगठन के प्रति समर्पित होने की बात रखी। दीनबन्धु बैरागी ने पत्रकारो की लेखनी में मजबूती डालने की बात रखी।
वंही प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा के अध्यक्ष गोपालदास बैरागी ने उपस्थित जन को बताया की हम जमीन से जुड़कर जनहित की समस्याओ को उठाये और आमजन को न्याय दिलाये व पत्रकारो के अधिकारो के साथ शोषण करने वाले का पुरजोर विरोध कर, प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन को मजबूती प्रदान करे। मनासा विकास खण्ड में पत्रकारो के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बरदास नही की जायेगी। पत्रकार निःस्वार्थ भाव से जन कल्याण हेतु 24 घण्टे प्रयास करता है। ऐसे हालातो के बाद भी पत्रकारो के मान सम्मान को ठेस पहुचाने या अभद्रता करने पर संगठन के माध्यम से पुरजोर विरोध किया जायेगा। षड्यंत्र पूर्वक किसी के दबाव में रहकर प्रशासन भी बिना सत्यता जाने, पत्रकार का पक्ष सुने बिना निर्णय लेने से परहेज करे।
कार्यक्रम में पत्रकार प्रभुलाल बैंस, उपाध्यक्ष रूपेश सारू, महा सचिव मदनदास बैरागी, राकेश राठौर आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में हेमन्त शर्मा, मुकेश डबकरा, दिनेश पढ़ायपंथी, राजेन्द्र जोशी, के.सी. मंत्री, गोपाल व्यास, राजेश तावड, राजेन्द्र भट्ट, दिनेश खींची सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश मोनू मोदी ने किया व डॉ बबलू चौधरी ने आभार व्यक्त किया, ततपश्चात सभी उपस्थित पत्रकार साथियो का स्नेहभोज हुआ।