MP 7 NEWS

Mns: संभागायुक्त ने राजस्व महाअभियान के तहत किया मनासा व रामपुरा में निरीक्षण…पढ़िए।

मनासा – मध्य प्रदेश में चल रहे राजस्व महाअभियान 2.0 अंतर्गत संभागायुक्‍त संजय गुप्‍ता ने शनिवार, 3 अगस्त को
तहसील मनासा व रामपुरा कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि राजस्‍व अधिकारियों को भी तय समय सीमा में प्रकरण का निराकरण कर पोर्टल पर अमल दर्ज करवाना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन, मनासा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवन बारिया मौजूद थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज