कुकड़ेश्वर (प्रकाश एस जैन) – समीपस्थ धर्म और आस्था की नगरी ग्राम कंजार्डा पठार में श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर हरियाली अमावस्या के अवसर पर 15 दिवसीय महोत्सव आयोजन 21 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन हरि कीर्तन और रात्रि जागरण के साथ 31 जुलाई बुधवार से दिनांक 4 अगस्त 2024 रविवार तक चलित झांकियो का आयोजन (मुकेश माली जयसिंहपुरा द्वारा) किया जा रहा है। आकर्षक झांकियो को देख लोग सम्मोहित हो रहे हैं। साथ ही दूर दराज के लोग पहुंच कर भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन लाभ ले रहे व आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। वहीं श्री चारभुजा नाथ की भव्य शोभायात्रा एवं शाही सवारी 4 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे से निकलेगी।