फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले :मास्टरमाइंड सहित सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नीमच – नीमच पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अंकित जायसवाल ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की। इस प्रेसवार्ता में सिटी थाना पुलिस के द्वारा फर्जी जमीनों की रजिस्ट्री कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के मास्टर माइंड सहित 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दरसल गत दिनों शहर के समीपस्थ स्थित गांव बरुखेड़ा के मदनलाल पिता रामलाल नायक निवासी बरूखेड़ा द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि उसकी पैतृक जमीन करीब डेढ़ बीघा को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर बेच दिया गया है। जिसकी जानकारी उसके खेत के पड़ोसी द्वारा दी गई है। जब रजिस्टर ऑफिस से जानकारी निकाली गई तो गांव के ही शांतिलाल पिता मांगीलाल भील का फोटो निकाला। जिसकी पीड़ित ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय पर शिकायत की थी।
मामले में एसपी अंकित जायसवाल ने सिटी पुलिस को तफ्तीश कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सिटी पुलिस ने जांच शुरू की तो फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के मास्टरमाइंड मुंशीलाल उर्फ मुकेश नायक और पप्पू लाल अजमेर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुंशीलाल उर्फ मुकेश पिता भेरुलाल नायक निवासी चंगेरा, शांतिलाल पिता मांगीलाल भील निवासी बरुखेड़ा, परसराम पिता खेमचंद ग्वाला निवासी ग्वालटोली, पप्पू लाल पिता मोतीलाल अजमेरा निवासी धनेरिया कला, प्रकाश पिता मदनलाल माली निवासी बरूखेड़ा, धर्मेंद्र पिता जगदीश माली निवासी बरूखेड़ा एवं मदन पिता रणछोड़ अहीर निवासी भोलियावास को गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी गिरोह के रूप में काम करते थे और मूल जमीन के मालिक के स्थान पर अन्य व्यक्तियों को खड़ा कर रजिस्ट्री करवा देते थे। जिसे रजिस्ट्री के लिए खड़ा करते थे उसे 10 हजार रुपए दिए जाते थे। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से मिलते जुलते नाम वाले अपने ही लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाते थे। गिरोह के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग काम होता था। कोई फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाता था, तो कोई भूमि के दस्तावेज निकलवाता और कोई फर्जी खाता तैयार करवाता । आरोपियों से पूछताछ के दौरान मालखेड़ा निवासी कंकू बाई की जमीन की रजिस्ट्री के समय कंकू बाई के स्थान पर अन्य महिला को खड़ा कर ग्वालटोली निवासी अशोक दीवान को बेचने एवं बरूखेडा निवासी मुकुंद लाल की जमीन को नीमच निवासी विकास सांकला को बेचने की जानकारी दी गई है।फिलहाल सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं। साथ ही पुलिस ने धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।