
नीमच – भारत देश में पहचान का मोहताज नही है, एक ऐसा नाम और वो है – बाला साहेब ठाकरे। हिन्दू सम्राट शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे व शिवसेना प्रमुख, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार एवं संगठन सचिव केप्टन अभिजीत अड़सुल के निर्देश पर मध्य प्रदेश शिवसेना प्रभारी ठाडेश्वर महावर व सुरेश गुर्जर की सहमति से ग्रामीण क्षेत्र में रहकर, सतत सक्रिय व कार्यकुशलता को देखते हुए, भगवान नाथ योगी अरनिया ढाणी (चचोर) को शिवसेना का नीमच जिला प्रमुख पद, नियुक्ति पत्र मध्य प्रदेश शिवसेना प्रमुख राजीव चतुर्वेदी ने नियुक्ति पत्र मय हस्ताक्षर के प्रदान करते हुए नवाजा गया है। वंही गोपाल नाथ योगी को नीमच जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।

ज्ञात हो कि मन्दसौर में शिवसेना के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने नगर में जय भवानी – जय शिवाजी के उदघोष के साथ वाहन रैली निकालकर, भगवान पशुपति नाथ की महाआरती की। ततपश्चात मन्दसौर में विशाल बैठक व नवनुयक्ति हेतु आयोजन रखा गया। इस आयोजन में उपरोक्त पधाधिकारी सहित उपराज्य प्रमुख डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व संभाग अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, मन्दसौर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु, रतलाम जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह सिसौदिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

भगवान नाथ योगी की नियुक्ति से सम्पूर्ण नीमच जिला सहित रामपुरा चचोर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त, इष्टजनो ने बधाई देकर, कि उज्ज्वल भविष्य की कामनाये। नवनियुक्त शिव सेना के नीमच जिला प्रमुख भगवान नाथ योगी ने बताया की अतिशीघ्र नीमच जिला स्तर पर व सभी तहसील स्तरों पर शिवसेना संगठन की बैठक रखी जायेगी व संगठन मजबूती हेतु जिला व तहसील स्तर के संगठनो का नवीन गठन किया जायेगा। शिवसेना के उच्च पदाधिकारियो द्वारा मुझ जेसे छोटे से ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है, में पूरी निष्ठां व ईमानदारी से संगठन की मजबूती हेतु निरन्तर प्रयासरत रहूंगा।

Author: MP7 News



