MP 7 NEWS

Dm: आँगनवाडी के सभी बच्‍चों के आधार, समग्र, जन्‍म एवं जाति प्रमाण पत्र अवश्‍य बनवाये – कलेक्टर

कलेक्‍टर ने ई – जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्‍या सुनी

नीमच – नीमच जिले के सभी आँगनवाडी केन्‍द्र में दर्ज सभी बच्‍चों के जन्‍म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनवाये। सभी आँगनवाडी कार्यकर्ता दर्ज बच्‍चों की सूची तैयार करे और उक्‍त में से यदि काई दस्‍तावेज बनना शेष हो तो अनिवार्य रूप से बनवाए। यह कार्य अभियान चलाकर पूर किया जाए। यह निर्देश नीमच जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन ने सोमवार को ई-जनसुनवाई में मनासा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत अरनिया माली, नलखेडा, अल्‍हेड़, जालीनेर एवं चुकनी के ग्रामीणों की समस्‍याओं से वीडियों कांफ्रेसिग के माध्‍यम से रूबरू होते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर दिनेश जैन ने इन ग्राम पंचायत में राजस्‍व महाअभियान के तहत बी.एन.वाचन नामंतरण, बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण एवं खसरा ई-केवायसी, स्‍वामित्‍व योजना के तहत आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी खातेदारों, किसानों के आधार, समग्र खसरे के ई- केवायसी का कार्य भी पूर्ण करवाये।

ग्राम पंचायत जालीनेर के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा पेयजल पाइप लाइन की खुदाई के कारण मुख्‍य मार्ग की पुरानी नाली बद कर देने से गांव के मुख्‍य मार्ग पर बारिश में जल भराव की समस्‍याओं निजात दिलाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने सम्‍बधित ठेकेदार से नाली खुलवाकर पानी की निकासी के समुचित प्रबंध करवाने के निर्देश जल जीवन मिशन के अधिकारियों को दिए। प्रा.वि.जालीनेर के भवन मरम्‍मत की मांग पर कलेक्‍टर ने कहा कि स्‍कूल भवन की मरम्मत का प्रस्‍ताव भेजा गया है। स्‍वीकृति होने पर भवन की मरमत करवाई जावेगी ।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने ग्राम अल्‍हेड में ग्रामीणों की मांग पर गांव में घरों के सामने व आसपास स्‍थित रोडियों को तत्‍काल हटवाने के निर्देश पटवारी, पंचायत सचिव व तहसीलदार को दिए। उन्‍होने अल्‍हेड पंचायत में स्‍ट्रीट लाईट मरम्मत के लिए लाईनमेंन कि सेवाए माह में दो दिन उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अ‍धिकारियों को दिए। सरंपच अल्‍हेड आनन्‍द श्रीवास्‍तव ने बताया कि गंगा बाबडी जन जल योजना के तहत जल निगम द्वारा मीटर रिडिग से अधिक राशि के बिल उपभोक्‍ताओं को दिए जा रहे है, इस पर कलेक्‍टर ने जल निगम के अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सरंपच की मांग पर कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के प्रबधक को अल्‍हेड की सड़क पर पुलिया निर्माण का प्रस्‍ताव बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए दस्‍तक अभियान के तहत बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण उपचार योग्‍य बच्‍चों की संख्‍या एवं उन्‍हे प्रदान की जा रही उपचार सुविधा की जानकारी ली।
नलखेड़ा के स्‍कूल में शिक्षकों की कमी की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट करवाने पर कलेक्‍टर ने बगैर सक्षम स्‍वीकृति के अवकाश पर गये शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा अतिथि शिक्षकों की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश भी शिक्षकगणों को दिए।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज