मनासा (दिनेश खींची) – मनासा प्रखंड़ के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल भाटखेड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाटखेड़ी के मुक्तिधाम परिसर ओर देवनारायण मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया भी कार्यकर्ताओ द्वारा लिया गया। पौधरोपण में मंगलसिंह देवड़ा (प्रखंड मंत्री), दिनेश खींची, मोहित बिड़ला, रोहित सिंह गहलोत, ललित माली, सचिन गुर्जर, सुरेश माली, रणजीतसिंह आदि संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।