MP 7 NEWS

Mns: अजाक्स ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कई मुख्य मांगे रखी SDM के मार्फत…पढ़िए।

मनासा – आज दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार ब्लॉक मनासा, तहसील मनासा और रामपुरा के अजाक्स परिवार द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम मनासा अनुविभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि को अजाक्स की विभिन्न मांगों के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद्र सूर्यवंशी द्वारा किया गया।

ज्ञापन सौंपते वक्त अजाक्स परिवार के कई जांबाज पदाधिकारी सदस्य उपस्थित हुए। जिसमे गुणवंत तंवर जिला सचिव, गोवर्धन सालवी मनासा तहसील अध्यक्ष, राजाराम मेघवाल रामपुरा तहसील अध्यक्ष, हीरालाल मेघवाल ब्लॉक सचिव, सुखलाल जारोरिया जिला महासचिव, सदस्य विनोद जारोरिया, सुरेश कुमार चौरडिया, रामप्रसाद मेघवाल, दिनेश बामनिया, गोपाल आर्य, कैलाश तायड आदि सदस्य उपस्थित हुए। ज्ञापन पश्चात उपस्थित सभी का आभार अजाक्स मनासा ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश सूर्यवंशी ने माना।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज