राधे वाटिका का किया शुभारम्भ, लगाये पीपल, विटवृक्ष, तुलसी, आम, नीम, गूगल आदि के 21पौधे
कुकड़ेश्वर – 6 वर्ष से 11 वर्ष के नन्हे नन्हे बच्चों के बीच अचानक पहुंचे थाना प्रभारी, तो सभी स्तब्ध रह गए। सुबह लगभग 10 बजे ज्ञान के मन्दिर सरस्वती शिशु मन्दिर कुकड़ेश्वर में पुलिस थाने की मोबाईल गाडी अचानक परिसर में पहुंची तो आचार्य/ दीदी व भैया बहन पुलिस की गाडी देखकर स्तब्ध रह गए। साधारण वेशभूषा मालवा/ राजस्थान का मुख्य पहनावा कुर्ता पायजामा व सिर पर राजस्थानी पगड़ी बांधे हुए, पुलिस की गाडी से उतरे कुकड़ेश्वर पुलिस थाने के थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी।
नन्हे नन्हे भैया बहन व शिशु मन्दिर के स्टाफ के जब थाना प्रभारी पहुंचे तो पता चला की, कुकड़ेश्वर पुलिस थाने के इंचार्ज का जन्मदिन है।
विद्यालय परिवार द्वारा थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चन करवाया गया व व्यवस्थापक समिति के कैलाश राठौर व विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमाला व शॉल श्रीफल के माध्यम से स्वागत व जन्मदिन की बधाई दी। थाना प्रभारी ने कन्याओ के साथ फर्श पर बैठकर उन्हें प्रणाम किया व सभी भैया बहनो को बिस्किट व पेन वितरण किये गए। थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने उपस्थित स्टाफ व भैया बहनो से अपील की है कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार जरूर प्रदान करे। संस्कार नही होने से जीवन का कोई औचित्य नही रहता है।
भगवान श्री बालाजी के अनन्य भक्त राधेश्याम दांगी सुबह 9:15 बजे थाना परिसर में स्थित बालाजी मन्दिर में पहुंचे और भगवान के श्रीचरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया। ततपश्चात नगर परिषद कुकड़ेश्वर के मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, लेखापाल रमेश मोदी व नगर परिषद के सभी कर्मचारी ने थाना प्रभारी को जन्मदिन पर बधाई दी व कमलसिंह परमार व राधेश्याम दांगी द्वारा थाना परिसर में राधे वाटिका का शुभारम्भ किया। राधे वाटिका में पीपल, तुलसी, आम, गूगल, बिलपत्र, विटवृक्ष, नीम आदि कई पोधे लगाकर शुभारम्भ किया।
गौभक्त राधेश्याम दांगी सुबह 11 बजे समीपस्थ गाँव कड़ी खुर्द की रुकमणी गौशाला पहुंचे और गौ माता का पूजन किया व कड़ी खुर्द के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओ को बिस्किट व पेन प्रदान करते हुए स्कुल परिसर में पोधे लगाये गए।
18 जुलाई का दिन कुकड़ेश्वर व क्षेत्र के लिए अद्भुत व अचम्भीत करने वाला दिन आमजन को लग रहा था। एक पुलिस अधिकारी का जन्मदिन व पुलिस अधिकारी इतना आस्तिक व धार्मिक व सामाजिक वातावरण निर्मित कर देने वाला शख्श, गजब की प्रतिभा झलक रही थी। सिलसिला यही नही थमा।
सायं लगभग 7:30 बजे का दृश्य पुलिस थाने में ओर भी ज्यादा अचंभित करने वाला दृश्य था। पुलिस थाना कुकड़ेश्वर का पूरा स्टाफ भी कुर्ते व पायजामा के पहनावे में दिखा ओर महिला पुलिस भी साधारण भारतीय पहनावे में नजर आई। बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ था। राधेश्याम दांगी एक पुलिस अधिकारी के साथ साथ गौ भक्त व भगवान बालाजी के भक्त भी है। वहीँ सरल, सहज व्यवहारिक व मानवीय प्रकिया का अनुसरण करने वाले शख्श है।
थाने पर पहुंचने वाले फरियादियो की मौके पर ही सुनवाई करके, न्यायिक समझोता करवाने में महारत हासिल करने वाले, निर्विवाद लोगो को ख़ुशी ख़ुशी घर भेज देते है। लगभग राधेश्याम दांगी के कुकड़ेश्वर थाने में पदस्त होने का बाद शायद ही ऐसा कोई माममे होंगे जो उच्च अधिकारी तक पहुंचे होंगे।
थाना परिसर कुकड़ेश्वर में मनासा एस.डी.ओ.पी. विमलेश उइके ने भी पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। बधाई देने वालो में जनप्रतिनधि, सरपंच, समाजसेवी, पत्रकार साथी व आमजन मौजूद रहे।
थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया कि पुलिस विभाग में सेवा देते हुए कई वर्ष हो गए है, मालवा क्षेत्र व कुकड़ेश्वर नगर व क्षेत्र वासियो का आज मुझे जन्मदिन पर जो स्नेह प्रेम व विश्वास झलकाया है वाकई में मानव प्रिय क्षेत्र है नीमच जिला। में अभिभूत हूँ। सभी का स्नेह व सहयोग हमेशा बना रहे, आप सभी के सहयोग से कानून व्यवस्था भी आदर्श स्थापित करे हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।