कुकड़ेश्वर – म.प्र.शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 जुलाई 2024, मंगलवार को”एक पेड़ – मां के नाम”अभियान के तहत नीमच जिले की कुकड़ेश्वर नगर परिषद द्वारा कुकड़ेश्वर के नवीन तहसील टप्पा कार्यालय परिसर में एवं सार्वजनिक मुक्ति धाम पर, विविध प्रकार के छायादार वृक्ष के पौधे लगाए गए एवं सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का जीवन में अहम योगदान होता है, प्रकृति और मां दोनों का ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है।
जिस तरीके से हम अपनी मां की देखभाल करते हैं, ठीक उसी तरह प्रकृति की भी देखभाल करेंगे। पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, थाना प्रभारी R.S. दांगी, पार्षदगण भागीरथ मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि सागर पेंटर, रामू कच्छावा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय (घाटी), अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उज्जवल पटवा एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी गण सभी ने एक-एक पौधा लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं संकल्प लिया।