एक माह में कुकडेश्वर नगर के सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान होगा
कुकड़ेश्वर – जिले में कुकड़ेश्वर नगर परिषद में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को कम वेतन करने पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ एवं महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप नीमच नेतृत्व में कुकडेश्वर में नगर परिषद में कार्यरत स्थाई सफाई कर्मचारियों आवासीय भूखंड आवंटित करने एवं वाल्मीकि समाज को सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों करने हेतु मांगलिक भवन निर्माण करने हेतु भूमि आवंटित करने हेतु, साथ ही सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर दर से वेतन भुगतान करने का निवेदन किया गया। जिस पर नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला पटवा एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार ने समस्त समस्याओं का समाधान एक माह में हल करने आश्वासन दिया l प्रतिनिधि मण्डल में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री गौतम लोट एवं महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष एवं नीमच वाल्मीकि समाज के पटेल सुरेशचंद्र टांक, पूर्व वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष श्याम शरण पथरोड, वाल्मिकी सोश्यल ग्रुप शहर अध्यक्ष दिलीप घेंघट सफाई मजदूर संघ शहर अध्यक्ष जितेन्द्र घेंघट, उमेश आदिवाल, कृष्णा घारू, विनोद शिन्दे उपस्थित थे l