राजेश तावड की कलम से…
नीमच – स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रतनलाल मालावत की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरन में आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित हो सके, इसके लिए सी.एच.ओ. एवं ए.एन.एम. को स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर पहुंचने तथा केंद्र को समय पर खोलने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र समय पर खोले तथा बच्चों को पौष्टिक आहार दे एवं साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाये। महिला बाल विकास विभाग के सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें एवं मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीण जन को अधिक से अधिक कैसे मिल सके इस हेतु प्रयास करें। पेयजल की समस्या के समाधान हेतु भी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को भी निर्देशित किया। जो विभाग मीटिंग के दौरान अनुपस्थित रहे, उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु समिति सचिव प्रवीण पांचाल को निर्देशित किया। मीटिंग में आवश्यक रूप से पदेन सदस्य जनपद पंचायत नीमच, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच, जल संसाधन विकास विभाग नीमच, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच ग्रामीण, सेक्टर सुपरवाइजर, सी.एच.ओ., ए.एन.एम. सुपरवाइजर आदि मीटिंग के लिए अपेक्षित थे।मीटिंग का आभार केसर सिंह शक्तावत द्वारा किया गया।