MP 7 NEWS

Police: धरपकड़ में कई समय से फरार आरोपी चढ़ा कुकड़ेश्वर पुलिस के हत्थे…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा विमलेश उइके के मार्गदर्शन में स्थाई व फरार वारंटियों की तलाश एवं धरपकड़ के संबंध में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा थाना कुकड़ेश्वर के न्यायालय में विचाराधीन चार पृथक-पृथक अपराध जिसमे प्रकरण क्रमांक 516/2017, अपराध क्रमांक 51/2017 धारा 294, 323, 336, 506 भादवि व प्रकरण क्रमांक 827/2016, अपराध क्रमांक 120/2016 धारा 294, 323, 324, 313 भादवि व प्रकरण क्रमांक 847/2017, अपराध क्रमांक 244/2016 धारा 323, 294, 506, 325 भादवि व प्रकरण क्रमांक 369/2011, अपराध क्रमांक 34/2011 धारा 323, 294, 506 भादवि में 13 साल से फरार चल रहे आरोपी राजु पिता उंकारलाल डांगी, उम्र 38 साल, निवासी कुण्डला को किया गिरफ्तार। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर एवं सायबर सेल शाखा टीम नीमच की सराहनीय भूमिका रही ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज