मनासा – नीमच जिले की मनासा विधान सभा की ग्राम पंचायत कुंडला में गोमाबाई नेत्रालय के नेतृत्व में नेत्र शिविर एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कुंडला के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश दांगी और ग्राम पंचायत के पंच, वरिष्ठजन और सरपंच ग्राम पंचायत देवरी खवासा के सरपंच अंबाराम गुर्जर, ग्राम पंचायत चपलाना के सरपंच गणपत कुशवाह, ग्राम पंचायत कुंदवासा के सरपंच राकेश बामणिया भी उपस्थित थे।
सभी ने इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन मे आकर वृक्षारोपण कर अपना योगदान दिया। उपस्थित आमजन को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया। आयोजित नेत्र शिविर के कार्यक्रम में 210 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया है और परीक्षण में ग्रामीणजनों मे भारी उत्साह देखा गया। गांव के लोगो के साथ अन्य गांव के लोगो ने भी नेत्र परिक्षण मे रूचि दिखाई और नेत्र परिक्षण कराया। इस अवसर पर ग्रामवासियो का उत्साह पूर्वक योगदान रहा। उपस्थितजन द्वारा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश दांगी के कार्यों की सराहना की।