नीमच – रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्र, छात्राओं की प्रतिभा निखारने की दृष्टि से एक्टिव माइंड फ़ॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, जिला – नीमच सतत कार्य कर रही है। इसी दृष्टि से संस्थापक अध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय नेवड़ में विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी धीरज बैरागी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये ग्राम पंचायत नेवड़ के सरपंच पुरुषोत्तम भारद्वाज ने भी बच्चों को सम्बोधित किया। ततपश्चात शासकीय उ.मा.वि. नेवड़ की प्राचार्या श्रीमती समता कीमती ओर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी ने चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए।
कक्षा 3 से 8 तक 26 छात्र, छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 3 से प्रथम स्थान आस्था भील, कक्षा 4 से प्रथम स्थान सूरज भील, कक्षा 5 से प्रथम स्थान रानी भील, द्वितीय स्थान नन्दनी भील, तृतीय स्थान परिधि भील, कक्षा 6 से प्रथम स्थान आशीष रैगर, द्वितीय स्थान चन्द्रप्रभा नागदा, तृतीय स्थान मोनू प्रजापत, कक्षा 7 में प्रथम स्थान प्रतिज्ञा राठौर, द्वितीय स्थान अमित भील, तृतीय स्थान राहुल भील, कक्षा 8 से प्रथम स्थान संजना बैरागी, द्वितीय स्थान तनुजा नागदा, तृतीय स्थान प्रतिज्ञा नागदा ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्राचार्या श्रीमती कीमती व वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष दिलीप पाटीदार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और शेष सभी सहभागिता कर रहे छात्र, छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती कीमती, माध्यमिक विद्यालय शिक्षिका श्रीमती देवकन्या माँगरिया, श्रीमती नमिता शर्मा, प्राथमिक विद्यालय शिक्षिका श्रीमती मीना सोनी का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन धीरज बैरागी ने किया व आभार माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती मांगरिया ने माना।