MP 7 NEWS

Crime: दहेज प्रताड़ना के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्यवाही…पढ़िए।

चित्तौड़गढ़ – राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेडा थाने के दहेज क्रुरता के मामले मे 10 साल से फरार आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवाड़ से गिरफतार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत ए.एस.पी. चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डी.एस.पी. निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पुलिस निरिक्षक द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार सहायक उप निरिक्षक कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, सुरेन्द्र की टीम का गठन किया गया। ए.एस.आई. सूरज कुमार को सूचना मिली कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के दहेज प्रताड़ना के मामले में 10 साल से फरार स्थाई वारण्टी मंगलवाड थाने के डेकचाखेड़ा उर्फ महमुदगंज निवासी उदयलाल पुत्र अम्बालाल नायक को उसके घर डेकचाखेड़ा उर्फ महमुदगंज से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज