कुकड़ेश्वर – मप्र शासन के निर्देशानुसार व जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में तालाबों का गहरीकरण, कच्चे मार्गों का दुरुस्तीकरण, कुए व बावडी की साफ सफाई आदि कार्य प्रगति पर है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर परिषद कुकड़ेश्वर में भी विभिन्न कार्य प्रगति पर है। तालाबों का गहरीकरण, कच्चे मार्गों का दुरुस्तीकरण, कुए व बावडी की साफ सफाई आदि कार्यो सहित श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण के तालाब का निरीक्षण दिनांक 12 जून 2024 को कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, पार्षद राजू मालवीय, भागीरथ मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी, विजेश माली, डॉ. रामू कछावा, सागर पेंटर, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कर्मचारी रमेश मोदी, गौरव आचार्य, वरदीचंद मालवीय, रामलाल प्रजापत आदि मौजूद रहे।