2100 लीटर लहान, किमती 02 लाख 10 हजार रुपये की जप्त
नीमच – पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के द्वारा क्षैत्र में चल रही अवैध गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा अवैध
शराब की धरपकड़ के संबंध में मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरखेड़ा बाछड़ा डेरो के पास जंगलों में दबीश देकर 2100 लीटर किमती 02 लाख 10 हजार रुपये लहान जप्त कर मौके पर की नष्ट की।
थाना कुकडेश्वर पर दिनांक 29.05.2024 को अवैध शराब की धरपकड़ करते हुये थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम कुकड़ेश्वर द्वारा ग्राम बरखेड़ा के बाछड़ा डेरो के जंगलों में दबीश देकर 2100 लीटर किमती 02 लाख 10 हजार रुपये की लहान जप्त कर मौके पर नष्ट की व अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द थाना कुकड़ेश्वर पर धारा 34 (1), 34 (1) (एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 177/29.05.2024 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।