आयोजन समिती सहित अन्य समितियो का हुआ गठन
रिपोर्ट : प्रदीप जैन
नीमच – प्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सम्मेलन कार्यक्रम मे आंशिक परिवर्तन के बाद अब 21 जुलाई 2024, रविवार को जिला मुख्यालय नीमच मे आयोजित होना तय हुआ है। प्रांतीय सम्मेलन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से बताया की आयोजन को लेकर दिनांक 25 मई 2024, शनिवार को जिला कार्यकारणी की बैठक भादवामाता मे आयोजित हुई। जिसमे आयोजन की तिथी और स्थान पर विचार विमर्श हुआ। जिसमे व्यवस्थाओ को लेकर कार्यक्रम की तिथी और स्थान मे कुछ परिवर्तन करते हुए आयोजन आगामी दिनांक 21 जुलाई 2024, रविवार को व आयोजन स्थल – जिला मुख्यालय नीमच का तय किया गया। संगठन की बैठक मे सर्वानुमति से आयोजन समिती का गठन किया गया जो इस प्रकार है।
अध्यक्ष शलभ भदौरिया (प्रांतीय अध्यक्ष), उपाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक सुरेन्द्र सेठी वरिष्ठ पत्रकार, संयोजक कैलाश राठौर (प्रदेश प्रतिनिधी), सह संयोजक कपिल सिंह चौहान, देशराज सहगल मनासा, सचिव प्रदीप जैन (जिलाध्यक्ष), सह सचिव चैनसिंह सोलंकी (महासचिव), युगल बैरागी नीमच, कोषाध्यक्ष एम.डी. मंसूरी, पदेन सदस्य राजेंद्र राठौर (संभागिय अध्यक्ष), डॉ. प्रीतिपाल सिंह राणा (कार्यकारी संभागिय अध्यक्ष), राजेन्द्र अग्रवाल (संभागिय महासचिव), भरत जाट, सतीश व्यास डिकेन, राजेश कोठारी, मुकेश सिंहल पार्टनर, विपीन पुरोहित, हेमंत शर्मा, आशीष बैरागी, सुरेश साहू, विनोद धनोतिया को लिया गया। साथ ही आयोजन को लेकर अन्य समितियो का भी गठन किया गया। जिसमे आवास व्यस्था, पंजियन, जल, भोजन, मंच एवं टेन्ट व्यवस्था, अभिनंदन तथा सम्मान पत्र समिती, प्रचार प्रसार समिती, श्रमजीवी बुलेटिन विशेषांक समिती, वाहन व्यवस्था समिती सहित अन्य आवश्यक समितियो का गठन बैठक मे किया गया।