मतदाता जगरुकता रथ की दी हरी झंडी, मतदान की ली शपथ
कुकड़ेश्वर – लोक सभा के चौथे चरण का मतदान 13 मई 2024 को होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार करते हुए शत प्रतिशत मतदान हो सके इस हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। मध्य प्रदेश के नीमच जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में पहुंचे उन्होंने 5 मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। व उपस्थित सभी कर्मचारियों व अधिकारियो को निर्वाचन सम्बंधित निर्देश दिए।
नीमच जिले के जिलाधीश दिनेश जैन कुकड़ेश्वर मतदाता जगरुकता अभियान रथ के शुभारम्भ अवसर पर पहुंचे। नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार द्वारा जिलाधीश, जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद, मनासा एसडीएम पवन बारिया, मनासा एस.डी.ओ.पी. विमलेश उइके, मनासा तहसीलदार मकवाना, नायाब तहसीलदार कुकडेश्वर नवीन छलोत्रे, कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी का पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत सत्कार किया।
जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने उपस्थित सभी अधिकारीगण, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि इस बार व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो और मतदान प्रतिशत 99 प्रतिशत हो। पिछली बार कुकड़ेश्वर के मतदान केन्द्रो पर 85 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 99 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। वन्ही जिला कलेक्टर ने कुकड़ेश्वर के जागरूक मतदाताओ से भी अपील की है की मतदान जरूर करे। वन्ही जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने घोषणा की है की कुकड़ेश्वर नगर में 13 मतदान केंद्र है। कुकड़ेश्वर नगर में मतदान प्रतिशत 99 प्रतिशत होता है तो 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
सभी उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियों ने मतदान के लिए शपथ ली। वन्ही जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, CEO ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर व्यापक प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया। कार्यक्रम में आभार नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार द्वारा व्यक्त किया गया।