भगवान श्री राम का जन्म | गाये मंगल गीत | मनाया श्री राम जन्मोत्सव
कुकड़ेश्वर – सूर्यवंश व रघुकुल के राजा व अयोध्या नरेश दशरथ की तीन पत्निया कौशल्या, सुमित्रा व कैकई से जन्मे भगवान श्री राम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न। भगवान विष्णु के अवतार के रूप में त्रेतायुग में भगवान ने राजा दशरथ के घर जन्म लेकर आतताई दानवो का सर्वनाश करते हुए, जनकल्याण किया है। भगवान श्रीराम के चरित्र का चित्रण श्रीराम कथा के माध्यम से पण्डित नरेंद्र शर्मा आमदखेड़ी के मुखारविंद से कुकड़ेश्वर के समीपस्थ गाँव कड़ी बुजुर्ग में किया जा रहा है।
पटेल रामनारायण गुर्जर व स्व. बद्रीलाल गुर्जर दोनों भाइयो द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की समृति में भगवान श्री हनुमान जी का मनमोहक मन्दिर निर्माण करवाया गया है। जिस पर कलश प्रतिष्ठा 23 अप्रैल को को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर होगा। विगत दिनांक 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक निरन्तर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संगीतमय श्री राम कथा गाँव कड़ी बुजुर्ग में प्रसारित हो रही है।
दिनांक 20 अप्रैल को श्री राम कथा में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ और कथा में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव भव्यता पूर्वक मनाया गया। दिनांक 21 अप्रैल को भगवान श्री राम जानकी के विवाह का प्रसंग होगा। व श्री हनुमान मन्दिर पर 21 से 23 तक निरन्तर तीन दिन तक यज्ञ आहूत होगा। दिनांक 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे गाँव कड़ी बुजुर्ग (बड़ी खड़ी) में भव्य शोभा यात्रा नगर में निकलेगी। दिनांक 23 अप्रैल को कलश प्रतिष्ठा व श्रीराम कथा की पूर्णाहुति महाप्रसादी के साथ होगी। फागणा परिवार बड़ी खड़ी (कड़ी बुजुर्ग) के राजू गुर्जर, बलवंत गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, लाला गुर्जर सहित समस्त ग्रामवासियो ने सभी धर्मप्रेमिजन से अपील की है कि आप सभीजन सपरिवार उक्त धार्मिक कार्यक्रमो में पधारकर धर्मलाभ ले।