MP 7 NEWS

Weather: नीमच सहित एमपी के कई जिलो में अगले कुछ घंटों में बारिश, आंधी का अलर्ट…पढ़िए।

नीमच – मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सागर, धार के मांडू, रतलाम, अलीराजपुर और उज्जैन में ओले गिरने का अनुमान है। यहां आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश का अनुमान है। नीमच, मंदसौर, झाबुआ, इंदौर, बड़वानी के बावनगजा, दमोह, मऊगंज, कटनी, रीवा, सीधी, गुना, बैतूल, हरदा, आगर, खरगोन के महेश्वर, खंडवा के ओंकारेश्वर, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम, सतना के चित्रकूट, सिंगरौली, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा जिलों में रात के समय बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चल सकती है। वही 11 अप्रैल को सांय 7 बजे नीमच जिले के कुकड़ेश्वर क्षेत्र में तेज हवाओ के साथ बारिस हुई। आगामी समय में मप्र के कई जिलो में बारिश का भी अनुमान है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज