MP 7 NEWS

Vote: नगर मे मतदाता जागरूकता रथ घुमाकर मतदान के प्रति नागरिकों को किया जागरूक…पढ़िए।

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मत मतदाता मतदान बढ़ती रहे नीमच की शान के लगाए गये नारे

रिपोर्ट प्रदीप जैन

सिंगोली:- लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि के अंतर्गत गुरुवार को सिंगोली परिषद कार्यालय से मतदाता रथ को नगर के विभिन्न चौराहो और वार्डों में घूमाकर मतदान के प्रति मतदाताओं और नागरिकों को जागरूक किया गया। रथ नगर के नवीन बस स्टैंड, तिलस्वा चौराहा, पुराना बस स्टैंड, बापू बाजार, होते हुए नगर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर पहुंचा जहां पर उपस्थित नागरिकों और महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान सारे काम छोड़ दो – सबसे पहले वोट दो, मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी – मतदान में हो सक्रिय भागीदारी, मत मतदाता और मतदान – बढ़ती रहे नीमच की शान, जैसे नारे भी शपथ के दौरान लगाए गये। मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। अभियान निरंतर संचालित किया जाएगा और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान करने की अपील की जाएगी आयोजन के दौरान निकाय कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थिति थी।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज