जावद – राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक विध्यालय कुंडला जनकपुर मे आज कक्षा पहली मे प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी बच्चों का नीमच जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा द्वारा तिलक लगाकर, माला पहनाकर व पाठ्यपुस्तके प्रदान कर स्वागत किया गया। विद्यालय में अध्यनरत बच्चों अभिभावकों एवं सरपंच उगमसिंह राजपूत, जनपद प्रतिनिधि मांगीलाल भील, एस.एम.सी. अध्यक्ष मुकेश केजा, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी एम एल वर्मा, बी,एस.सी बाडिका, सी.एस.सी. रमेश गोस्वामी व पी.एल.पाटीदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आग्रह किया गया कि बच्चों को प्रतिदिन स्वच्छता के साथ स्कूल भेजियेगा। शासन द्वारा निःशुल्क शिक्षा अंतर्गत बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
जन शिक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा अधिक से अधिक पढाई पर जोर देने का आग्रह किया गया। सरपंच द्वारा स्कूल संचालन मे हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। जनशिक्षक पाटीदार एवं गोस्वामी द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, छात्रवृत्ति, फर्नीचर एवं शासकीय स्कूलों में जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत शालाओ मे बेहतरीन शिक्षा दी जा रही हैं। जानकारी प्रस्तुत की गई। बी.एस.सी. बाडिका द्वारा सभी बच्चों को प्रयास अभ्यास पुस्तिका वितरण की। कार्यक्रम में समूह द्वारा बच्चों को विशेष भोज दिया गया। सभी उपस्थित अतिथियों का संस्था प्रभारी श्रीमती साधना बैरागी द्वारा मां सरस्वती की सुंदर तस्वीर भेंट कर, पुष्पगुच्छ प्रदान कर व साफा बांधकर स्वागत किया गया। नई पाठ्यपुस्तके पेन प्राप्त कर बच्चों में उत्साह नजर आया। अंत मे आभार शिक्षक मोहन लाल पाटीदार द्वारा प्रकट किया गया।