MP 7 NEWS

NDPS: 2 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार…पढ़िए।

बस्सी थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही

चित्तौड़गढ़ – राजस्थान के बस्सी थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबतसिह के निर्देशन एवं डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को थानाधिकारी बस्सी जयेश पाटीदार उ.नि. मय जाप्ता हैड कानि. विक्रम सिह, कानि. नारायणलाल, दुर्गेशसिह, रामनिवास व गजेन्द्रसिह द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान सरहद भिल्या खेडा रोड पर मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखे, जिन्हें संदिग्ध होने पर रुकवा कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम मिली।
अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर बल्दरखां थाना बस्सी निवासी दोनों आरोपी 34 वर्षीय देवकिशन पुत्र धन्ना लाल जाट व 19 वर्षीय कमलेश पुत्र रतन लाल जाट को गिरफतार कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज