MP 7 NEWS

Crime: 20 घण्टे से कम समय में हत्या के प्रयास के अपराध में फरार आरोपी को कुकडेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार…पढ़िए।

नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03 मार्च 2024 को हत्या के प्रयास के अपराध में फरार आरोपी सुमित बाछड़ा को किया गिरफ्तार।

दिनांक 03.03.2024 के 9.55 बजे फरियादी तुलसीराम पिता नारायणजी रावत, उम्र 60 साल, निवासी कुंदवासा, थाना कुकड़ेश्वर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी सुमित पिता राधेश्याम बाछड़ा व उसकी पत्नी दामिनी पति सुमित बाछड़ा निवासीगण कड़ी आँत्री द्वारा उसके साले हरिसिंह पिता रतनलाल रावत, उम्र 48 साल, निवासी कुंदवासा के साथ मोटर सायकल रखने की बात पर जान से मारने की नियम से लाठी डंडों से मारपीट की गई।

जो पिड़ीत हरिसिंह मारपीट के बाद से ही मुर्छित अवस्था में ज्ञानोदय हास्पीटल कनावटी में भर्ती है। जो उक्त सुचना पर थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 307, 323, 294, 506, 190, 34 भादवि का कायम किया गया। आरोपी रिपोर्ट के बाद से ही अपने निवास स्थान से फरार हो गया था। जो उक्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी उप निरिक्षक जयदीप राठौर द्वारा मय टीम के त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु विभिन्न स्थानों पर दबीश दी गई व अपराध दर्ज होने के 20 घण्टे से भी कम समय में आरोपी सुमित बाछड़ा को पकड़ा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर जयदीप राठौर सहित पुलिस टीम सहायक उप निरिक्षक दिलीप कुमार कलमोदीया, आरक्षक दीपक परमार, आरक्षक लालबहादुर भाटी, आरक्षक अंकित जोशी, आरक्षक लोकेश मालवीय, आरक्षक संजय कुमार, महिला आरक्षक कुमकुम जाट, महिला आरक्षक कविता पाटीदार, महिला आरक्षक ज्योति प्रजापत की सराहनीय भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज