MP 7 NEWS

kuk: स्कूली छात्र छात्राएं हुए सम्मानित, शिक्षा के साथ आंतरिक विकास भी महत्वपूर्ण…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – शैक्षणिक वर्ष 2023 – 2024 में शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियो में सहभागी बने व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले सभी छात्र छात्राओ को सम्मान समारोह व कक्षा 8 वीं के छात्र छात्राओ का विदाई समारोह कुकड़ेश्वर नगर में संचालित आदर्श विद्या मन्दिर में अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सदस्य कैलाश राठौर, जिला उपाध्यक्ष सतीश खाबिया, कुकड़ेश्वर प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपालदास बैरागी व पार्षद श्रीमती कलावती मोदी, सूर्यवंशी कुमरावत तम्बोली समाज अध्यक्ष रामबाबू बूंदीवाल, समाजसेवी रमेश मालवीय मंचासीन थे। सभी ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

आदर्श विद्या मंदिर के संचालक लोकेश मोदी व स्कुल स्टाफ दिलीप शर्मा, रीतू मोदी, मीना पिपलीवाल, दिक्षी भावसार, प्राची पिपलीवाल, प्रियंका खाबियां, रीता मोदी, नेहा मालवीय, गुनगुन खींची, नेहा मोदी, राजरानी जोशी, पूजा राठौड़, पूजा मांडीवाल व अर्जुन नायक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक अध्यनरत छात्र छात्राओ को ट्रॉपी, मेडल, प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
उपस्थित मंचासीन अतिथियो द्वारा स्कुली छात्र छात्राओ को पुरस्कृत होने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वंही आदर्श विद्या मन्दिर स्कुल निरन्तर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ता रहे इस हेतु विद्यालय परिवार को बधाई दी।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज