कुकडेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अलग-अलग प्रकरणो मे अपहरण कर ले जाई गई दो, नाबालिक स्कूली छात्राओं को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से किया बरामद
कुकडेश्वर पुलिस द्वारा महज 07 घण्टे मे किया दोनो घटनाओं का पर्दाफाश
कुकड़ेश्वर – नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.02.24 को दो अलग-अलग
प्रकरणों में अपहर्त हुई दो नाबालिग स्कूली छात्राओ को जिला बूंदी राजस्थान से महज 07 घण्टे के अल्प मय में अपहरणकर्ताओं के कब्जे से बरामद कर परिजनो के सकुशल सुपूर्द किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26.02.2024 के रात्री 09 बजे एवं 10 बजे दो प्रथक प्रथक रिपोर्ट में ग्राम पालरी की दोनो नाबालिंग स्कुली छात्राओ के परिजनो द्वारा थाना कुकडेश्वर पर अपनी उक्त बच्चीयो के बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेजाने के सम्बन्ध में पृथक-पृथक रिपोर्ट दर्ज कराई ।
थाना कुकडेश्वर पर प्राप्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी उनि जयदीप राठौर द्वारा दोनो प्रकरणो को गम्भीरता से लेते हुए दोनो प्रकरणो मे अपहृत नाबालिक स्कूली छात्राओ की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की उक्त पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए 07 घण्टे के भीतर ही जिला बूंदी राजस्थान में अलग-अलग स्थानो पर दबिश देते हुए दोनो नाबालिग स्कूली छात्राओ को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से बरामद कर छात्राओ को परिजनो के सकुशल सुपूर्द किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर जयदीप राठौर एवं उनकी पुलिस टीम सउनि दिलीप कुमार कलमोदीया, प्र. आर. 42 मनोज टांक, प्रआर प्रदीप शिन्दे सायबर सेल नीमच, मआर 267 कुमकुम जाट, आर. 486 दीपक परमार, आर 447 संजय कुमार व आर 139 विरेन्द्रसिंह की सराहनीय भूमिका रही।