MP 7 NEWS

Mela: फिर लगेगा मेला कुकड़ेश्वर में, सजेगा बाबा का दरबार, तैयारिया हुई पूर्ण…पढ़िए।

भक्त लेंगे दर्शन लाभ, हर जन उठाएगा मेले का लुप्त, होंगे रंगारंग आयोजन – शांतिबाई ने की अपील

कुकड़ेश्वर – मध्य प्रदेश के अंतिम छौर पर बसे नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर में प्रतिवर्ष नगर के अत्यंत प्राचीन मंदिर भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में मेले का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन पुनीत धारा पर व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल जी पटवा के गृह नगर कुकड़ेश्वर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धार्मिक एवं व्यवसायिक, 10 दिवसीय महाशिवरात्री मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार व शिवरात्रि मेला अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती शांतिबाई विजेश माली ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी नगर कुकड़ेश्वर में महाशिवरात्रि के पूर्व पर भव्य मेले का आयोजन नगर परिषद कुकड़ेश्वर के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। मेले का विधिवत शुभारंभ आगामी दिनांक 8 मार्च 2024 शुक्रवार को गौरव दिवस मना कर व अतिथियों के करकमलों द्वारा किया जाएगा।

वही मेले में प्रतिरात्रि अलग अलग आयोजन भी सम्पन्न होंगे। जिसमे दिनांक 9 मार्च 2024 शनिवार को वीर तेजाजी की कथा का आयोजन होगा। 10 मार्च 2024 रविवार को सुंदरकांड का पाठ श्री रामायण भक्त मंडल शुजालपुर द्वारा किया जाएगा। वहीँ 11 मार्च 2024 सोमवार को रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम सम्पन होगा जिसमे शानदार प्रस्तुतिया दी जाएगी। दिनांक 12 मार्च 2024 मंगलवार को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे सारिका सिंह जयपुर राजस्थान द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी, वही 13 मार्च 2024 बुधवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मलेन आयोजित होगा। दिनांक 14 मार्च 2024 गुरुवार को राजस्थानी कार्यक्रम आयोजित होगा। वही 15 मार्च 2024 शुक्रवार को लाफ्टर शो कार्यक्रम आयोजित होगा। वही दिनांक 16 मार्च 2024 शनिवार को रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमे जूनियर सपना चौधरी, जूनियर गोविंदा द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। मेले में झूला, चकरी, मिकी – माउस सहित मनिहारी मार्केट, होटल, बर्तनों की दुकाने, ठेले की दुकान लगाई जाएगी।

मेला अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती शांतिबाई विजेश माली ने नगर वासी व आसपास के क्षेत्रीय जनता से अपील कि है कि आप सपरिवार मेले में पधारे व भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का शिवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शन लाभ ले व मेले का आनंद ले।
सहित नगर वासियो से व नगर के व्यवसाइयों से अपील की है कि नगर में होने वाले इस धार्मिक व व्यावसायिक मेले में सहयोग प्रदान करते हुए। मेले को भव्यता प्रदान करे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज