नीमच – पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उप निरीक्षक जयदीप राठौर पुलिस टीम द्वारा जिला बदर बदमाश को किया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 12 जनवरी 2024 को उप निरीक्षक जयदीप राठौर थाना प्रभारी पुलिस थाना कुकडेश्वर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2023 मे जिला मजिस्ट्रेट जिला नीमच व्दारा शातिर बदमाश की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाते हुवे, जिला नीमच, मदंसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास की राजस्व सीमा से निष्पादित करने का आदेश पारित कर बदमाश को दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को जिला बदर किया गया था, जिसके बाद भी जिला बदर बदमाश अपना आंतक फैलाने हेतु जिला नीमच मे होने की सुचना प्राप्त होने पर शातिर जिला बदर बदमाश शेरु उर्फ राजकरण पिता हिरालाल, जाति बाछङा, निवासी कङीआत्री, जिला नीमच को गांव भदवा मे घुमते हुवे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक व थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर जयदिप राठौर, सहायक उप निरिश्क दिलीप कुमार कलमोदिया, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, आरक्षक जीवन राम, आरक्षक चालक राजेश तानान की सराहनीय भूमिका रही।