MP 7 NEWS

MP: मुख्यमंत्री सनातन भूषण से हुए सम्मानित…पढ़िए।

भोपाल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आज “सनातन भूषण सम्मान एवं सन्त समागम” कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा पंचायती निरंजनी अखाड़ा, हरिद्वार में “सनातन भूषण” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज, शंकराचार्य राज राजेश्वरानंद आश्रम महाराज, आवाहन पीठाधीश्वर अवधूत अरुण गिरीजी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद जी महाराज सहित अन्य पूज्य संत उपस्थित थे।

Dr_Mohan_Yadav

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज