MP 7 NEWS

Kuk: कुकडेश्वर पुलिस को मिली सफलता, चार माह पूर्व घर से लापता नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपी को किया गिरप्तार…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी जिला नीमच के द्वारा गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशों पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं विमलेश उइके अ.अ.पु. मनासा के मार्गदर्शन तथा अशोक कुमार ननामा थाना प्रभारी थाना कुकडेश्वर के नेतृत्व मे 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.08.2023 को सूचनाकर्ता द्वारा अपने घर ग्राम कडी आंत्री से नाबालिग बालिका के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, रिपोर्ट पर से थाना कुकडेस्वर पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। बाद थाना प्रभारी अशोक ननामा द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करते विश्वशनीय मुखबीरो एवं सूचनाकर्ता के रिश्तेदारों की मदद से सुचना संकलन कर अपने व्यवसायिक कौशल एव सायबर सेल नीमच की सहायता से लगातार राजस्थान मे तलाश करते निम्बाहेडा से नाबालिग बालिका को अपहरण करने वाले आरोपी महेश कुमावत के कब्जे से दस्तयाब किया जाकर आरोपी महेश को गिरफ्तार किया गया। अपहृत बालिका को परिजनो के सुपूर्द किया गया।
इस पुरे घटनाक्रम मे निरीक्षक अशोक कुमार ननामा, कार्य सउनि दिलीप कुमार, सउनि रामपालसिंह (चौकी नयागाँव), प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सैल नीमच), म.प्रआर रेखा गुर्जर, आर भूरसिंह डोडीयार की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज