MP 7 NEWS

Kuk: मालवीय बलाई समाज कुकड़ेश्वर का नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम…पढ़िए।

मालवीय समाज नगर अध्यक्ष मदन मौर्य, महिला संगठन अध्यक्ष अनीता खिंची, युवा संगठन अध्यक्ष रवि बिलोदिया को बनाया गया।

अप्रैल माह में आयोजित किया जाएगा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन

कुकड़ेश्वर – अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज के तत्वाधान में कुकड़ेश्वर खाखर देव मंदिर पर नववर्ष मिलन समारोह आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कुकड़ेश्वर मालवीय बलाई समाज नगर की कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष राधेश्याम सियार की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची, जिला प्रभारी गुड्डू भाई मालवीय, महासचिव माखनलाल पंचोली मनासा, मनासा तहसील अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, युवा संगठन तहसील अध्यक्ष दिनेश मालवीय कड़ी बुजुर्ग, युवा संगठन जिला सचिव विनोद मालवीय लोड़किया के विशेष आतिथ्य में सर्वानुमति से किया गया।
दिनांक 3 जनवरी 2024 को शाम 4:00 बजे कुकड़ेश्वर जूना शेषा अवतार मंदिर पर अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज का नव वर्ष मिलन समारोह एवं सामाजिक बैठक संपन्न हुई।

जिसमें सर्वसम्मती से नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें प्रभारी शांतिलाल खींची, संरक्षक मथुरालाल बिलोदिया, मथुरालाल बिलोदिया, अध्यक्ष मदन मौर्य, उपाध्यक्ष कैलाश मालवीय छात्रावास,चौथमल खींची, कोषाध्यक्ष बलवंत खींची पूर्व पार्षद, सचिव रामगोपाल बिलोदिया, सहसचिव प्रकाश बिलोदिया, महामंत्री राधेश्याम बिलोदिया, मनोज खींची, हीरालाल बागोरिया, महासचिव राजेंद्र बिलोदिया, देवेंद्र खींची, प्रवक्ता कुंदन खींची, प्रचार मंत्री अम्रत बिलोदिया, ओमप्रकाश खींची, मेघराज बिलोदिया, संगठन मंत्री कारुलाल खींची, दशरथ खींची, सलाहकार पुर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची, मार्गदर्शक बंशीलाल खींची, चंद्रप्रकाश खिंची को बनाया गया।
इसी प्रकार अखिल भारतीय मालवीय समाज महिला संगठन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें प्रभारी ममता मोर्य, संरक्षक उषा बिलोदिया, निर्मला बिलोदिया अध्यक्ष अनीता खिंची, उपाध्यक्ष यशोदा बागोरिया, रानू बिलोदिया, विष्णा खींची, कोषाध्यक्ष यशोदा खींची, सचिव कला बिलोदिया, सहसचिव मोनिका मौर्य, महामंत्री बालीबाई खींची, महासचिव रामकन्या मालवीय, प्रवक्ता रीना खींची, प्रचार मंत्री शांति बिलोदिया, मोना खींची, पूजा खींची, संगठन मंत्री सरिता खींची, मंजू खींची सलाहकार कल खींची, कलाबाई बिलोदिया मार्गदर्शन ज्योति बिलोदिया, रानी खींची को बनाया गया।
अखिल भारतीय मालवीय समाज युवा संगठन कार्यकारिणी गठन किया गया।
जिसमें प्रभारी महेश खींची अध्यापक, संरक्षक मुकेश बागोरिया पार्षद, अध्यक्ष रवि बिलोदिया, उपाध्यक्ष प्रकाश बिलोदिया, राकेश खींची, कोषाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, सचिव करण बिलोदिया, सहसचिव हेमंत बिलोदिया, महामंत्री कमलेश खींची, दीपक बागोरिया, महासचिव योगेंद्र बिलोदिया, चीकू खींची, प्रवक्ता यश मौर्य वकील साहब, प्रचार मंत्री ईश्वर बिलोदिया, रवि खींची, संगठन मंत्री राजेंद्र बिलोदिया, सलाहकार संदीप बिलोदिया, रिंकू खींची, मार्गदर्शन कमलेश खींची, मंगल खिंची आदि 11 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई।
बैठक में सर्वानुमति से दिनांक 14 अप्रैल रविवार को 18 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
मालवीय बलाई समाज की बैठक में मृत्यु भोज में लाण प्रथा बंद करने एवं सीमित रूप से मेहमान को बुलाकर सब्जी पूरी बनाकर मृत्यु भोज कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।
किसी भी परिवार में कम उम्र में मृत्यु होने पर मृत्यु भोज का आयोजन नहीं किया जाएगा।
मृत्यु भोज में पगड़ी दस्तूर में कपड़े प्रथा के स्थान पर नगद राशि समाजजन प्रदान करें।
मालवीय समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया।

मालवीय समाज में सामाजिक संगठन एवं आगामी आयोजन एवं मांगलिक भवन निर्माण के लिए प्रति परिवार से 200 रुपए प्रति माह लिए जाएंगे।
समाज में किसी के परिवार में आयोजित कार्यक्रम में समाज के व्यक्ति सर्वप्रथम अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए अंतिम समय में भोजन करेंगे और अपनी पत्तल दौने स्वयं उठाकर कचरा पेटी में डालेंगे।
किसी भी परिवार में सगाई संबंध एवं विवाह होने के पश्चात सभी परिवार जनों को उस परिवार को निभाना होगा यदि किसी भी कारण से संबंध विच्छेद हो जाते हैं तो सभी समाज जन एवं समिति के सदस्यगण मिलकर उक्त समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
उसके बाद भी अगर निर्णय नहीं होता है तो समाज की जाजम पर बैठकर उक्त परिवारजनों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।
नव वर्ष मिलन समारोह में उपस्थित समाज जनों ने सभी को एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं देते हुए जूना शेषाअवतार मंदिर प्रांगण में आयोजित महाआरती में भाग लिया। स्नेहभोज के साथ बैठक संपन्न हुई।
नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन पर पुर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची के द्वारा किया गया एवं आभार अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज मनासा तहसील अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर के द्वारा व्यक्त किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज