कुकडेश्वर – नगर परिषद कुकडेश्र में आज दिनांक 03 जनवरी 2024 को परिषद का साधारण सम्मेलन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेन्द्र पटवा की अध्यक्षता में आहुत किया गया। उक्त सम्मेलन में समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये। आज के परिषद सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सामुहिक रूप से मनाये जाने व महाशिवरात्री पर्व पर दसदिवसीय मेला आयोजन किये जाने की स्वीकृति दी गई। दिनांक 08 मार्च से 17 मार्च तक दस दिवसीय मेला आयोजन किया जावेगा जिसमें मेला समिति अध्यक्ष श्रीमती शान्तीबाई विजेश माली को बनाया गया। इसके अतिरिक्त किराये के ट्रैक्टर-टेंकर से पेयजल परिवहन किया जाना, फारेस्ट नाके के सामने नवनिर्मित दुकाने आवंटन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृति, मंगल वाटिका के पास व वार्ड 03 आमद रोड पर नवीन दुकाने निर्माण, नगर में विभिन्न नालीया दुरुस्तीकरण / नवीनीकरण कार्य, निकाय के कुप गहरीकरण कार्य, मटन मार्केट हेतु भूमि आवंटन तथा सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मण्डी में शिफ्ट करवाने आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। उक्त बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कमलसिंह परमार, न.प उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली पटवा, विधायक प्रतिनिधि व पार्षदगण उपस्थित थे। साथ ही सभी परिषद सदस्यों के द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान राममंदिर का उद्घाटन व भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी समाजजनो से आग्रह पुर्वक निवेदन किया कि सभी मंदिरो पर विद्युत सज्जा करने व घर-घर दिपक जलाकर दिपावली के त्योहार की तरह हर्षोउल्लास से मनाने का नगरवासियो से आव्हान किया गया।