कुकड़ेश्वर – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अल्प प्रवास पर कुकड़ेश्वर आए। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण स्व. सुंदरलाल पटवा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री देवड़ा के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर शंकरलाल मालवीय, के.जी. पाटीदार, दिलीप पटवा, संजय मुजावदीया, कैलाश राठौर, श्रीमति मंजू सोनी, विवेक पटवा, ठाकुर प्रताप सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश मोनू मोदी, सुरेश मालवीय टीबी, शंकर गुर्जर, प्रकाश दानगढ़, संजय आचार्य, प्रहलाद सेन, करण सिंह, सरपंच महेश बजरिया, विभोर पटवा, बाबूलाल मोदी, जिनेंद्र मारू, तेजकरण सोनी, बंसीलाल रावत, भगवती प्रसाद सोनी, राहुल पाराशर, राकेश सेन रमेश धनोतिया, गोपाल गुजरात, दीपक मोदी सहीत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।