कुकड़ेश्वर – नगर परिषद कुकड़ेश्वर क्षेत्र में अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न हुए पेयजल संकट के संबंध में एक आवश्यक बैठक 21 नवम्बर को परिषद सभाकक्ष में अध्यक्ष महोदय उर्मिला महेंद्र पटवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पार्षद गणों की उपस्थिति में रखी गई। जिसमें वर्तमान में उत्पन्न हुए पेयजल संकट के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया तथा वर्तमान में चल रही नगर कुकड़ेश्वर की जलप्रदाय योजना का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए व अन्य सुझावों पर चर्चा की गई। निकाय द्वारा भी उक्त पेयजल योजना की प्रगति के संबंध में कई बार पत्राचार के माध्यम से वरिष्ठालय को अवगत करवाया गया । जिसके परिणाम स्वरूप उक्त पेयजल योजना के संबंध में नगर परिषद कुकड़ेश्वर में दिनांक 24 नवंबर को एक आवश्यक बैठक न प अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, एवं उक्त योजना का क्रियान्वयन कर रही कंपनी एमपीयूडीसी के अधिकारी कर्मचारी इंजीनियर एवं उक्त योजना का कार्य कर रहे ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें चल रही पेयजल योजना के कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा नगर में वर्तमान में उत्पन्न हो रहे पेयजल संकट के संबंध में ठेकेदार एवं कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत करवाया गया। एमपीयूडीसी कंपनी के अधिकारी एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि द्वारा आश्वस्त किया गया कि दिनांक 15 दिसंबर तक किसी भी हाल में रावॉटर नगर कुकड़ेश्वर में उपलब्ध करवाए जाने के पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा भी ठेकेदार के प्रतिनिधि को उक्त रावॉटर नगर को उपलब्ध करवाए जाने हेतु शेष पाइपलाइन को अति शीघ्र जोड़ा जाकर तथा इंटेकवेल के वहां विद्युत कनेक्शन व पंप आदि की व्यवस्था की जाकर शीघ्र से शीघ्र वाटर नगर कुकड़ेश्वर में उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त रावॉटर को नगर कुकड़ेश्वर के तालाब कुप, सम्पवेल व पेयजल टंकी में केमिकल के माध्यम से स्वच्छ साफ किया जाकर नगर को पेयजल हेतु उपलब्ध करवाया जा सकेगा। साथ ही किराए के टैंकर से पेयजल उपलब्ध करवाए जाने हेतु भी निविदा विज्ञप्ति जारी की जा चुकी हैं। एवं नगरीय क्षेत्र को जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने हेतु वरिष्ठालय को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जिस पर शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।साथ ही नगर के नागरिकों व आसपास के कुपमालिको द्वारा भी निकाय को पेयजल उपलब्ध करवाया जाकर सहयोग किया जा रहा है। वर्तमान में नगर कुकड़ेश्वर में अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न हुए जल संकट के निवारण हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। नगर के नागरिकों से भी विनम्र अपील है की पेयजल संकट के दृष्टिगत जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा जल को व्यर्थ ना बहावे।