कुकड़ेश्वर – फुलपुरा स्थित बालाजी मन्दिर परिसर में मीणा समाज के कांग्रेस कार्यकर्त्ता की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन नरेंद्र नाहटा के विशेष अतिथि के रूप में सोमिल नाहटा (युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष) श्रीमती कमलेश जी रावत ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य), राजाराम रावत ( जनपद सदस्य), मुन्नी रावत ( महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनासा), शकुंतला रावत ( महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा), निर्मला रावत ( महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुकरेश्वर), मनोरमा मूंदड़ा आदि विशेष रूप से मंचासिन थे। कार्यक्रम में मीणा समाज के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही। साथ ही युवाओं ने अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए पार्टी में समाज को महत्व देने की बात भी कही, नरेंद्र नाहटा ने समाज को आश्वस्त किया है और समाज में नए लीडर तैयार करने और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मीणा समाज को महत्त्व दिया है उक्त बात भी कही।
सोमिल नाहटा ने भी युवाओं से कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अपनी बात रखी। समाज के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने पार्टी के लिए तन मन से कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर विशेष रूप से रामकिशन रावत (जिला कांग्रेस कमेटी सचिव), महेश मलिक ( सद्भावना प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नीमच), राजू गरासिया ( रामपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), दिलीप रोदवाल (पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुकरेश्वर), श्याम सोनी (शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनासा), रामनारायण रावत ( पूर्व पोस्टमैन साहब), हीरालाल रावत (पूर्व सरपंच), घीसालाल रावत (पूर्व सरपंच), रंगलाल डोरियाखेडी, मनोहर शेषपुर, इंदु रावत, विष्णु उपसरपंच, मांगीलाल पटेल, भंवरलाल, दशरथ रावत ( सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा), राहुल रावत ( सरपंच हनुमन्तिया), मानसिंग भदाना, सुरेश धामनिया, दुर्गेश रावत, रामचंद्र रावत बतेड़ी ( टेलर), केशरीमल, अर्जुन रावत, अनिल रामनगर, प्रकाश पंडा, दशरथ रावत मोलकी, प्रकाश रावत तलाऊ, रामप्रसाद सिंगड़िया, कुशाल रावत , मुकेश रावत, उदय लाल रावत, मुकेश बेसला, शिव बेसला आदि विशेष रूप से उपस्थिति रहे। अंत में कार्यक्रम का आभार रामकिशन रावत ने व्यक्त किया, कार्यक्रम का सफल संचालन दशरथ रावत कराड़िया ने किया।