कुकड़ेश्वर – कांग्रेस सेवादल ब्लॉक रामपुरा के अंतर्गत गांव चचोर में सेवादल के कार्यकर्ताओ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव और नीमच विधान सभा प्रभारी मांगीलाल भाटी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आने वाले विधान सभा चुनाव 2023 में सेवादल के कार्यकर्ता नि:स्वार्थ भाव से पार्टी के लिए काम करें और आने वाले समय में कांग्रेस सेवादल द्वारा अतिशीघ्र एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से कार्यकर्त्ताओ को प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा। कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराकर अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की दिशा में प्रशिक्षित कार्यकर्त्ता द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य किया जायेगा। सेवादल का उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। बैठक में विशेष रुप से श्रीनिवास डबकरा (जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष), रामकिशन रावत ( पूर्व सेवादल जिला प्रभारी), राजाराम रावत ( जनपद सदस्य), बाबूलाल पांडे ( मंडलम अध्यक्ष), शिवनारायण नागदा ( वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्त्ता), दशरथ रावत ( कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा), शंभुलाल ( सेवादल कार्यकर्त्ता) के साथ सेवादल के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। बैठक अल्पाहार के साथ समाप्त हुई। उक्त जानकारी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ रावत द्वारा दी गईं।